Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News ; कृष्ण कुमार बेदी ने कालवन गांव में करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की दी सौगात

एक करोड़ 10 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का गांव कालवन में पहुंचने पर स्वागत करते आयोजक। -निस
Advertisement

नरवाना, 1 दिसंबर (निस)

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कालवन गांव में करोड़ों रुपयों की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री बेदी ने करीब एक करोड़ 10 लाख के नवनिर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें करीब 45 लाख से बनी बाबा बम बम गिरी डेरा से ग्राम सचिवालय, राजकीय उच्च विद्यालय से बणिया पत्ती के तालाब तक की पक्की फिरनी तथा मुख्य द्वार शामिल हैं। इसके अलावा 46 लाख की लागत से बनी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तथा 25 लाख की बनी वाल्मीकि चौपाल का भी बेदी ने उद्घाटन किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा रखी विभिन्न मांगों बारे भी कैबिनेट मंत्री ने मंजूर करने की घोषणा की। बेदी कालवन गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। अपने संबोधन में बेदी ने बाबा बम बम प्रयाग गिरी समिति, शीतला माता समिति, दादा खेड़ा समिति, परशुराम समिति के लिए 21 लाख तथा कुम्हार धर्मशाला के लिए 11 लाख के अनुदान की भी घोषणा की। बेदी ने गांव में स्वच्छ नहरी पेयजल की नयी पाइपलाइन बिछाने की मांग पर बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपये का एस्टीमेट मुख्यालय भेजा जा चुका है और यह कार्य जल्दी ही शुरू करवा दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि गांव में आईटीआई के निर्माण, स्कूल का नया भवन, तालाबों का जीर्णोद्धार, स्कूल में पांच किलो वाट का सोलर सिस्टम, स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूरा करवाने, गांव में लड़कियों के लिए लाइब्रेरी के निर्माण बारे आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगों के लिए ग्राम पंचायत अलग-अलग प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजें ताकि नियमानुसार नोरम्ज पूरे पाए जाने पर उक्त सभी कार्य भी करवा दिए जाएंगे। इस प्रकार कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत की करीब अढ़ाई दर्जन मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। समारोह में पूर्व विधायक पीरथी नंबरदार, बलदेव वाल्मीकि, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर नैन, अजीत, राजेंद्र, अमित, भरथ राज पूर्व सरपंच आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×