Haryana News: ऐलनाबाद में खेड़ी माइनर में दरार, 10 एकड़ में गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न
Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित ऐलनाबाद क्षेत्र में गांव कुम्हारिया और खेड़ी के बीच खेतों में खेड़ी माइनर नहर में दरार आ गई। किसान राज कुमार, नेत राम के खेत से होकर गुजर रही नहर अचानक टूट गई, जिससे किसानों की करीब 10 एकड़ में फसल जलमग्न हो गई।
नई बिजाई की हुई गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसान नेत राम का ट्यूबवेल के कुएं में पानी भर गया । किसानों का कहना है की बड़ी मुश्किल से बिजाई की थी अब दोबारा बिजाई करनी पड़ेगी, जिससे खर्चा दो गुना हो गया।
ग्रामीण बिलु बेनीवाल, सुनील कुमार और राज कुमार ने बताया कि वीरवार को खेड़ी माइनर अचानक से टूट गई। नहर टूटने से राज कुमार की 4 एकड़ में गेहूं की फसल, सुनील कुमार की 3 एकड़ में सरसों की फसल, पृथ्वी सिंह की 3 एकड़ में सरसों की फसल, नेत राम का ट्यूबवेल पानी भरने से खराब हो गया। इन्होंने बताया की जैसे ही खेतों में पानी भरना शुरू हुआ, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सिंचाई विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
जेसीबी की मदद से चार घंटे में बंद की गई दरार
नहर में लीकेज की स्थिति को देखते हुए बेलदार ने मौके पर ही कार्य शुरू करवाया। जेसीबी मशीन की सहायता से नहर की दरार को भरने का कार्य शुरू किया गया, जो करीब चार घंटे की मेहनत के बाद पूरा हुआ। किसानों ने बताया कि खेड़ी माइनर नहर का यह हिस्सा नहर का अंतिम छोर है, जिससे इसकी चौड़ाई कम है और पानी का दबाव भी कम होता है। इसी कारण नहर में आई दरार को समय रहते कंट्रोल किया जा सका।
