Haryana News: जींद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थों सहित तीन गिरफ्तार
जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि, जींद, 8 मार्च
जींद पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की खेप के साथ नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को किया काबू किया है। इनके पास से 16 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
जींद के एसपी राजेश कुमार द्वारा जींद जिले को नशा मुक्त बनाने के इरादे से स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ- साथ नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए जिला पुलिस को समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
उनके निर्देशों पर अमल करते हुए सीआईए स्टाफ जींद ने तीन नशा तस्करों को काबू कर उसके कब्जे से 50 लाख रुपये कीमत की 16 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पप्पू चौधरी वासी कौमना (झारखंड) व रणजीत यादव वासी घंघरी (झारखंड) तथा सिमरनजीत सिंह वासी डुमरी (झारखंड) के रूप में हुई है।
शनिवार को जींद में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए उचाना के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार स्टाफ से निकले ही थे कि मुख्य गेट के बाहर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू चौधरी, रणजीत यादव व सिमरनजीत सिंह नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं।
कुछ ही देर में अपनी स्विफ्ट गाड़ी में नशीला पदार्थ बेचने के लिये जींद के नए बस अड्डे से होते हुए शहर नरवाना की तरफ जाएंगे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने कैथल रोड के पास हाईवे पुल पर नाका लगा कर बस अडडा की तरफ से आने- वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान बस अड्डा की तरफ से एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस की टीम ने गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी में बैठे लड़के भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया। तीनों लड़कों से गाड़ी के कागजात मांगे, जो गाड़ी के कागजात पेश करने में असमर्थ रहे। गाड़ी की तलाशी के लिए नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को मौके पर बुलाया गया।
स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिक्की में एक पॉलिथीन में 7 किलो 228 ग्राम, दूसरे में 9 किलो 78 ग्राम अफीम बरामद हुई । दोनों पैकेट का कुल वजन 16 किलो 306 ग्राम हुआ। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जींद में अपराध धारा 18 बी/61/85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और नशा तस्करी की पूरी चैन सिस्टम को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।