Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : इंडस्ट्री की डिमांड अनुसार आईटीआई का बदला जा रहा पाठ्यक्रम, नए कोर्स भी होंगे शुरू

हरियाणा सरकार पाठ्यक्रम को कर रही अपडेट, आईटीआई में नये कोर्स भी होंगे शुरू, मुख्य सचिवों के चौथे सम्मेलन में हुए निर्णयों की डॉ. सुमिता मिश्रा ने की समीक्षा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 14 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : हरियाणा सरकार आईटीआई में नये पाठ्यक्रम लांच कर रही हैं। मार्केट और मुख्य रूप से इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से युवाओं को तैयार किया जा रहा है। इसका मुख्य मकसद प्रशिक्षित युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसी के दृष्टिगत आईटीआई पाठ्यक्रम को अपडेट किया जा रहा है। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा ने बुधवार को यह खुलासा किया।

Advertisement

वे मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रमुख कार्य बिंदुओं पर हुई चर्चा की प्रगति रिपोर्ट को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि नये पाठ्यक्रम में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), सॉफ्ट स्किल्स और उद्योग-केंद्रित मॉड्यूल में बुनियादी प्रशिक्षण शामिल होगा ताकि युवाओं को आधुनिक नौकरियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। डॉ़ मिश्रा ने कहा कि अधिकतम प्लेसमेंट के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कौशल प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार करना आवश्यक है।

Advertisement

उन्होंने ने अधिकारियों को आईटीआई स्नातकों के पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड को संकलित करने और उनका विश्लेषण करने का निर्देश दिया ताकि प्रशिक्षण और वास्तविक रोजगार प्रवृत्तियों के बीच अंतर की पहचान की जा सके। इससे अधिक लक्षित और कुशल प्लेसमेंट रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उद्योग-विशिष्ट कुशल कार्यबल डेटा तक वास्तविक समय की पहुंच प्रदान करने तथा कुशल प्रतिभा मिलान की सुविधा के निर्देश दिए।

साथ ही, औद्योगिक भर्ती को सुव्यवस्थित करने और हरियाणा के कुशल युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित पोर्टल विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षण पद्धतियों को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आईटीआई संकाय के लिए जल्द ही एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रशिक्षकों को नवीनतम औद्योगिक नवाचारों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों से परिचित कराया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि छात्रों को वर्तमान उद्योग की मांगों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके।

डॉ़ मिश्रा ने यह भी निर्देश दिए कि हरियाणा सिंगल विंडो पोर्टल को हरियाणा सरल पोर्टल से जोड़ा जाए। इससे नए उद्यमियों के लिए सभी सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं के लिए एकल-बिंदु संपर्क को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा और इस सुविधा को प्रमुखता से उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आईटी हब और सेवा क्लस्टर स्थापित करने के लिए काम कर रही है, जिसे मजबूत सामाजिक बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित किया जाएगा।

डॉ़ मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और रिटेल नीति को अधिसूचित करेगी, जो एक व्यापक लॉजिस्टिक्स कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करेगी। इस नीति का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में दक्षता बढ़ाना और आर्थिक विकास को गति देना है। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश, श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक यश गर्ग के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×