मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : बदमाश को पकड़ने गए इंस्पेक्टर का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस में शोक की लहर

Haryana News : बदमाश को पकड़ने गए इंस्पेक्टर का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस में शोक की लहर
Advertisement

हथीन, 19 जून (निस) :

इमरजेंसी रिस्पॉस व्हीकल (ईआरवी) डायल 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमर मौहम्मद का अचानक निधन हो गया। शुक्रवार को बीके अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम किया जाएगा। उनके निधन को लेकर जिला पुलिस में शोक का माहौल है।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय बहीन थाना एरिया में एक बदमाश के होने की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए गांव नांगल जाट गई थी। दूसरी तरफ जिस आरोपी को पकड़ने पुलिस गई थी उसने गांव नांगल जाट में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की। जमीन विवाद में दोनों तरफ से करीब छह राउंड फायरिंग होने की बात कही गई।

पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी जयपाल फायरिंग करता हुआ पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। झगड़े और फायरिंग की सूचना पर डायल 112 के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची। ईआरवी 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद भी गांव पहुंचे। गांव में ही उन्हें हार्ट अटैक आया और आनन-फानन में तुरंत ही उपचार के लिए पलवल लाया गया।

पलवल में डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सीधा फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। फरीदाबाद में डाक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दिवंगत इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद के परिजनो को सूचना भेज दी गई है। नूंह जिला के गांव सालाहेडी के रहने वाले थे और साल 2026 में रिटायर्ड होना था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार