Haryana News: ऑटो- कैंटर की टक्कर में मासूम की मौत, मां का हाथ कटकर अलग, गंभीर घायल
तावडू उपमंडल के अंतर्गत नूंह रोड पर गांव छारोड़ा बस स्टैंड के निकट शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें ऑटो रिक्शा और कैंटर की आमने-सामने की टक्कर में एक 1-2 माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां का एक हाथ कटकर अलग हो गया और उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार महिला मुंसिदा पत्नी आरिफ नौसेरा नूंह ससुराल से अपने मूल गांव चाहल्का मे अपने भाई और चार बच्चों के साथ लौट रही थीं। जब टेंपो गांव छारोडा-चिलावली बस स्टैंड के बीच पहुंचा तो दौरान तेज रफ्तार केंटर ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, महिला मुंसिदा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका हाथ काट कर अलग हो गया। घायल मुंसिदा को गंभीर हालत में नल्लहड़ अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतक बच्ची अनोबिया पुत्री आरिफ की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह भेज दी है। ऑटो में सवार मुंसिदा के भाई और अन्य तीन बच्चों के बारे में फिलहाल कोई गंभीर चोट की सूचना नहीं है। दूसरी ओर लोहे के पाइपों से लदा कैंटर फरीदाबाद से खुशखेड़ा की ओर जा रहा था। कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों वाहनों को थाना सदर तावडू लाया गया है, जहां स्थानीय पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि महिला का हाथ पूरी तरह कटकर अलग हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
