मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: एचएसवीपी की टीम ने रोहतक में लगा नवीन जयहिंद का तंबू उखाड़ा

भारी पुलिस बल के साथ पहुंची एचएसवीपी की टीम, नवीन की गैर-मौजूदगी में की गई कारवाई
उखाड़ा गया नवीन जयहिंद का तंबू।
Advertisement

रोहतक, 8 नवंबर (निस)

Haryana News:  सेक्टर छह स्थित नवीन जयहिंद के तंबू को प्रशासन ने उखाड़ दिया है। जयहिंद यहीं से लोगों की समस्याएं सुनते थे और उन्होंने यहां पर अपना बसेरा कर रखा था। प्रशासन द्वारा की गई कारवाई पर जयहिंद ने कड़ा विरोध जताया है और अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी कारवाई के लिए निर्णय लिया जाएग।

Advertisement

बताया जा रहा है कि बाग से सामान हटाने के बाद से ही जयहिंद तंबू में रह रहे थे। जिस वक्त प्रशासन ने यह कारवाई की है, उस वक्त जयहिंद वहां नहीं थे। पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, जयहिंद का कहना है कि बैठक के बाद ही आगामी कदम उठाया जाएगा।

शुक्रवार अलसुबह करीब पांच बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की टीम भारी पुलिस बल के साथ सेक्टर छह स्थित जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के तंबू के यहां पहुंची और तंबू हटाने की कारवाई शुरु कर दी। करीब एक घंटे के अंदर प्रशासन की टीम ने तंबू को यहां से हटा दिया, जिससे चलते तंबू में रखा पूरा सामान बिखर गया।

मामले का पता चलने पर नवीन जयहिंद मौके पर पहुंचे और प्रशासन की कारवाई पर कड़ी आपति जताई है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsNaveen JaihindNaveen Jaihind's tentRohtak Naveen JaihindRohtak Newsनवीन जयहिंदनवीन जयहिंद का तंबूरोहतक नवीन जयहिंदरोहतक समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments