Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: चरखी दादरी में तेज रफ्तार डंपर ने होमगार्ड को कुचला, मौके पर मौत

चरखी दादरी, 24 फरवरी (हप्र) Haryana News:  दादरी-दिल्ली रोड पर एनएच-334बी (NH-334B) स्थित गांव इमलोटा (Imlota) के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पुलिस नाका (police checkpoint) पर तैनात होमगार्ड देवेंद्र कुमार (40 वर्षीय) को तेज रफ्तार डंपर (dumper) ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मृतक होमगार्ड देवेंद्र कुमार की फाइल फोटो।
Advertisement

चरखी दादरी, 24 फरवरी (हप्र)

Haryana News:  दादरी-दिल्ली रोड पर एनएच-334बी (NH-334B) स्थित गांव इमलोटा (Imlota) के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पुलिस नाका (police checkpoint) पर तैनात होमगार्ड देवेंद्र कुमार (40 वर्षीय) को तेज रफ्तार डंपर (dumper) ने कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

15 वर्षों से कर रहा था सेवा

मृतक गांव रावलधी (Rawaldhi) का निवासी था और पिछले 15 वर्षों से होमगार्ड (Home Guard) के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने देवेंद्र कुमार के शव को दादरी सिविल अस्पताल (Dadri Civil Hospital) पहुंचाया।

परिजनों ने सांसद के सामने रखी मांग

इस घटना से परिवार सदमे में है। अस्पताल में पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह (MP Dharambir Singh) के समक्ष परिजनों ने अपना दुखड़ा सुनाया और मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी (government job) एवं आर्थिक सहायता (financial assistance) देने की मांग की।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने इस हादसे में अज्ञात वाहन चालक (unknown driver) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR registered) कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
×