Haryana News : पाकिस्तानी हमले में शहीद हुआ होडल उपमंडल का युवा दिनेश, गांव में पसरा मातम
Haryana News : पाकिस्तानी हमले में शहीद हुआ होडल उपमंडल का युवा दिनेश, गांव में पसरा मातम
Advertisement
बलराम बंसल/निस
होडल 7 मई।
Advertisement
Haryana News : पाकिस्तानी हमले में होडल उपमंडल के गुलाबत पंचायत के मोहम्मदपुर गांव का एक युवक शहीद हो गया। मोहम्मदपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र दयाचंद शर्मा (32 साल) बारामूला में सेना में लांस नायक पद पर तैनात था।
बीती रात पाकिस्तान सेना द्वारा बारामूला में किए गए हमले के दौरान दिनेश कुमार गोली लगने से शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर उनके गांव मोहम्मदपुर में पहुंचने पर मातम फैल गया। वहीं पाकिस्तान सेना के कायराना हरकत की कड़ी निंदा की गई।
Advertisement
×