Haryana News होबपास पोर्टल ठप, बैंक लोन और मकान निर्माण अटका, जनता बेहाल
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू) हरियाणा में दो महीने से शहरी निकाय और टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग का ऑनलाइन होबपास पोर्टल बंद होने से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हजारों भवन मालिक जिनके नक्शे स्वीकृत होने का इंतजार है,...
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा में दो महीने से शहरी निकाय और टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग का ऑनलाइन होबपास पोर्टल बंद होने से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हजारों भवन मालिक जिनके नक्शे स्वीकृत होने का इंतजार है, वे न तो अपने मकान का निर्माण कर पा रहे हैं और न ही बैंक से आवासीय ऋण ले पा रहे हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने बताया कि पोर्टल पर नक्शे जमा करने और फीस भरने की प्रक्रिया तो चल रही है, लेकिन नक्शों को स्वीकृति नहीं मिल रही। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की साइट पूरी तरह से बंद पड़ी है, जिससे न नक्शे अपलोड हो पा रहे हैं और न ही फीस जमा की जा पा रही है।
इस वजह से जिन लोगों ने मकान बनाने के लिए बैंक से लोन लेना था, उनका काम रुका हुआ है। इससे न सिर्फ उनका सपनों का घर अधूरा पड़ा है, बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें नुकसान हो रहा है।
जानकारी मिली है कि पोर्टल संचालित करने वाली निजी कंपनी को सरकार ने दो महीने पहले ब्लैकलिस्ट कर दिया है, लेकिन उसकी जगह कोई वैकल्पिक कंपनी नहीं लाई गई। इस कारण यह परेशानी लगातार बनी हुई है।
पीपी कपूर ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल को पत्र लिखकर तुरंत पोर्टल चालू करने और लंबित नक्शे पास कराने की मांग की है।

