Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : भट्टू क्षेत्र के गांव जांडवाला बागड़ के पास रविवार रात टूटी हिसार घग्गर ड्रेन

सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कट बंद किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव में हिसार घग्घर मल्टीपरपज ड्रेन में आई दरार को पाटने में लगे ग्रामीण
Advertisement

Haryana News : बीती रात भट्टू क्षेत्र के गांव जांडवाला बागड़ के पास हिसार-घग्गर ड्रेन टूट गई। ड्रेन में आई करीब 40फुट दरार को जिसे करीब 12घंटे की मशक्कत के बाद आज सुबह तक पाटा गया।

बीती रात हिसार घग्घर मल्टीपरपज ड्रेन में दरार आ गई। ग्रामीणों ने दरार देखते ही तुरंत मुनादी कराई। जिस पर सारी रात ग्रामीण और डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ड्रेन को बांधने में जुटे रहे।

Advertisement

अब ग्रामीण इसको और मजबूती देने में लगे हुए है।इससे तेजी से बहे पानी के कारण आसपास के किसानों की करीब 800 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। ड्रेन टूटने की सूचना पाकर रात को ही एसडीएम राजेश कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन एनके भोला व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद जेसीबी व पोकलेन मशीन मुहैया करवाई गई।

जांडवाला के सरपंच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अब सुबह फिर से गांव में अनाउसमेंट करवा कर ग्रामीणों को ड्रेन पर पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है, ताकि ड्रेन को और मजबूत किया जा सके। अब और ग्रामीण आने के बाद इसकी मजबूती के लिए जुटेंगे ताकि भविष्य में दोबारा न टूटे।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन को बार-बार चेताने के बावजूद हिसार घग्गर ड्रेन को मजबूत नही किया गया। जिस कारण यह ड्रेन भट्‌टू क्षेत्र में दूसरी बार टूटी है। इससे पहले गांव रामसरा के पास ड्रेन टूटी थी। इसे स्थानीय भाषा में सेम नाला भी कहा जाता है, जो हांसी से सिरसा जिले तक है।

Advertisement
×