Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News:  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और उनके स्टाफ ने बनवाए आभा कार्ड

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू) Haryana News:  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के डिजिटल विस्तार—आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)—के तहत अपना और अपने स्टाफ का आभा (ABHA) कार्ड...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)

Haryana News:  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के डिजिटल विस्तार—आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM)—के तहत अपना और अपने स्टाफ का आभा (ABHA) कार्ड बनवाया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन की प्रगति की समीक्षा भी की और इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक 'परिवर्तनकारी पहल' बताया।

Advertisement

आरती सिंह राव ने कहा कि ABDM का उद्देश्य भारत में एक अंतर-संचालनीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करना है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित, सुविधाजनक और पारदर्शी तरीके से साझा किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह योजना डेटा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। रोगी का डेटा केवल उसकी स्पष्ट सहमति से साझा किया जाता है और उसे केंद्रीकृत रूप से नहीं, बल्कि सुरक्षित आदान-प्रदान प्रणाली के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।

इस अवसर पर राज्य मिशन निदेशक संगीता तेतरवाल के नेतृत्व में ABDM टीम ने योजना की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक (आईटी) कैलाश सोनी ने बताया कि राज्य में अब तक 1.63 करोड़ से अधिक आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने सीएचसी मुलाना को प्रदेश का पहला डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बताते हुए कहा कि यहां मरीज अब ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इलाज करा सकते हैं।

जल्द ही पूरे हरियाणा में होगा विस्तार

सोनी ने बताया कि योजना के तहत अगले चरण में राज्य के सभी 22 जिलों में, 44 स्वास्थ्य संस्थानों में डिजिटल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यह पहल प्रदेश में डिजिटलीकरण और स्वास्थ्य सेवा सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में परियोजना प्रबंधक (आईटी) डार्विन अरोड़ा और एचएमआईएस प्रबंधक उमेश सैनी सहित तकनीकी टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Advertisement
×