ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : स्टोन क्रशरों की जांच करवाएगी हरियाणा सरकार, नांगल चौधरी की विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

प्रदेश में इस समय 1095 पंजीकृत स्टोन क्रशर चल रहे हैं
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 10 मार्च।

Advertisement

हरियाणा में स्टोन क्रशरों द्वारा नियमों का उलंघन करने व प्रदूषण फैलाए जाने के मुद्दे प्रदेश सरकार ने जांच करवाने का ऐलान किया है। सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी ने अपने हलके में चल रहे स्टोन क्रशरों द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने व किसी प्रकार के नियमों का पालन नहीं करने का मुद्दा उठाया।

मंजू चौधरी ने सदन को बताया कि नियमों का उलंघन करते हुए पकड़े जाने पर वही मालिक नाम बदकर नई कंपनी के साथ काम शुरू कर देते हैं। मंजू चौधरी के सवाल के जवाब में पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर ने कहा कि नांगल चौधरी इलाके में कुल 81 स्टोन क्रशर हैं। इस समय सभी स्टोन क्रशर नियमों का पालन कर रहे हैं।

दो साल पहले 15 स्टोन क्रशर नियमों का उलंघन करते हुए पकड़े गए थे। इनमें से 3 स्टोन क्रशरों को बंद कर दिया गया। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट मंजू चौधरी ने कहा कि कोई भी स्टोन क्रशर फव्वारे का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। विभागीय अधिकारी इन क्रशरों की नियमित जांच नहीं कर रहे हैं। मंजू चौधरी ने कहा कि नांगल चौधरी के जिन क्षेत्रों में यह क्रशर चल रहे हैं।

वहां टीबी के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्टोन क्रशरों के मुद्दे पर सदन में चल रही बहस को समेटते हुए पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरवीर ने कहा कि प्रदेश में इस समय 1095 पंजीकृत स्टोन क्रशर चल रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के माध्यम से सभी स्टोन क्रशरों की जांच करवाई जाएगी। नियमों का उलंघन मिलने पर स्टोन क्रशर संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Assembly Budget SessionDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsManju ChaudharyNangal ChaudharyStone Crushersदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज