Haryana News : नई विधानसभा के लिए दूसरे राज्यों के भवन देख रहे हरविन्द्र कल्याण, स्पीकर ने कनार्टक विधानसभा का किया दौरा
चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कर्नाटक राज्य प्रवास के दौरान बेंगलुरु स्थित विधान सौध (कर्नाटक विधानसभा) का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष रुद्रप्पा मनप्पा लामानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत भी की। दौरे के दौरान हरियाणा एवं कर्नाटक विधानसभा के प्रतिनिधियों के बीच विधायी प्रक्रियाओं, सदन संचालन, तकनीकी नवाचार और संसदीय परंपराओं को लेकर विस्तृत एवं सारगर्भित चर्चा हुई।
यहां बता दें कि हरियाणा के नये विधानसभा भवन की भी कवायद शुरू हो चुकी है। नये भवन के लिए केंद्रशासित प्रदेश, चंडीगढ़ के साथ जमीन को लेकर बातचीत चल रही है। चंडीगढ़ में 10 एकड़ भूमि चिह्नित भी की गई है। परिसीमन में विधानसभा की सीटें बढ़ने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा में नब्बे से अधिक सदस्यों के बैठने का प्रबंध होना संभव नहीं है। इसीलिए नये विधानसभा भवन की प्रक्रिया शुरू की गई।
स्पीकर हरविन्द्र कल्याण दूसरे राज्यों के दौरों के दौरान जहां विधायी कार्यों को समझ रहे हैं वहीं वे वहां की विधानसभा भवन का भी अध्ययन कर रहे हैं। कर्नाटक दौरे के दौरान स्पीकर ने आगामी राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की। यह सम्मेलन गुरुग्राम में 3 और 4 जुलाई को होगा। हरियाणा इसकी मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों के माध्यम से विभिन्न राज्यों की विधायी व प्रशासनिक संस्थाओं के बीच संवाद और समन्वय स्थापित होगा, जिससे देशभर में बेहतर शासन व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।