Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Congress: कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की चयन लटका, छात्र संगठन हो रहा मजबूत

एनएसयूआई ने 28 प्रदेश महासचिव और 53 प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 जून

Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष चयन को लेकर केंद्रीय व प्रदेश पर्यवेक्षक जिलावार बैठकें कर रहे हैं। वहीं पार्टी के दूसरी अग्रणी संगठनों में लगातार नियुक्तियां हो रही हैं। पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के चुनावी नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। महिला कांग्रेस भी कई जिलाध्यक्षों के अलावा प्रदेश स्तर पर नये चेहरों को मौका दे चुकी है। इसी कड़ी में पार्टी के छात्र संगठन – एनएसयूआई ने 28 प्रदेश महासचिव और 53 प्रदेश सचिव नियुक्त किए हैं।

Advertisement

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे सतविंद सिंह संधू ‘टिम्मी’ के बेटे गुरनियाज सिंह संधू को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। गुरनियाज एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं और फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। प्रदेश में ये नियुक्तियां राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की सहमति के बाद जारी की हैं। नियुक्ति आदेशों पर प्रदेशाध्यक्ष अविनाश यादव, राष्ट्रीय सचिव अंकिता व कांता गवाला के भी हस्ताक्षर हैं।

प्रदेश महासचिव पद पर संधू के साथ-साथ आयन मंसूरी, अमित बिश्नोई, अनहद प्रताप सिंह, बालकिशन अम्बेडकर, चाहत अरोड़ा, दिपांशु, हरकेश ढांडा, इफाक तंवर डडुजा, जतिन गुर्जर, जितेंद्र, कंवर सिंह, मनोज कोहली, मोहित लाठर, नवीन कौशिक, नविंद्र (अक्षित चौहान), नितिश शर्मा, प्रवीन सहरावत, साहिल, संजय अजरोहिया, सुखदेव, सुनील कमानियां, विकास परमार, विनय डागर, यश लोहान, यशदीप संघम, शिव कुमार बोकन व हरीश चौहान की नियुक्ति हुई है।

इसी तरह से प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किए गए 53 छात्र नेताओं में आकाशदीप, अभिजीत कम्बोज, अक्ष बांगर, अखिल प्रभात, अखिल राहर, अमित कुमार, अंकित पॉल, अंकुश पूनिया, अनमोल सिहमार, अर्जुन सिंह, आर्यन चावला, दीपक देशवाल, हरमेश सिंह, हर्षित कम्बोज, हितेश जाखड़, जगजीत सिंह, जितेंद्र यादव, ललित यादव, लोकेश खुरानियां, मानव गुलिया, मंदीप सिंह व मनकीरत शामिल हैं।

इसी तरह से मोहम्मद जैद, मोनिका, नमन शर्मा, नवीन लठवाल, निखिल, पंकज खैरन, प्रणव सिंह, प्रवीन सहरावत, प्रवेश सिंह, राज शिखर, राहुल भारती, राहुल सहारन, रवि बेनीवाल, रूपेश अत्रे, सरदार जशनप्रीत सिंह, सचिन, साहिल राणा, साहिल सिंह, समनदीप बराड़, संदीप कुमार, रोबिन, शुभम डबास, सुखदीप सिंह, सुखदेव उझाना, तरनप्रीत सिंह, विजय ग्रेवाल, विजय सरन, विक्रम सिंह, युद्धबीर, गौरव व भागीरथ को भी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिली है।

Advertisement
×