Haryana News : ग्रुप-डी के अभ्यार्थियों को डीएससी और ओसीएस प्रमाण-पत्र अपलोड करने का मिला मौका
चंडीगढ़, 13 मई
Haryana News : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओसीएस) श्रेणी के अभ्यार्थियों को ग्रुप-डी भर्ती में नए प्रमाण-पत्र अपलोड करने का मौका दिया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ग्रुप-डी भर्ती में प्रमाण-पत्र अपलोड करने को लेकर पोर्टल खोला गया है। दरअसल, ग्रुप-डी भर्ती में गैर-चयनित वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यार्थियों को आयोग द्वारा नए प्रमाण पत्र अपलोड करने का एक और मौका दिया गया है।
संबंधित उम्मीदवार अपना नया प्रमाण पत्र 13 मई यानी आज से लेकर 16 मई तक अपलोड कर सकेंगे। बता दें कि नायब सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप सी के बचे हुए 1261 पदों को विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले सरकार की तरफ से आयोग को ग्रुप डी के 4246 पदों की लिस्ट भेजी है। इन पदों का भर्ती विज्ञापन सीईटी-2025 के बाद निकाला जाएगा।