मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : हठधर्मिता छोड़ किसानों से तुरंत बातचीत करे सरकार : विक्रम कसाना

कैथल, 13 दिसंबर (हप्र) भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की बैठक ढांड बस स्टैंड स्थित कार्यालय मे युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर और पंजाब मे किसानों द्वारा एमएसपी को लेकर...
कैथल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में किसानों को संबोधित करते युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना।-हप्र
Advertisement

कैथल, 13 दिसंबर (हप्र)

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की बैठक ढांड बस स्टैंड स्थित कार्यालय मे युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर और पंजाब मे किसानों द्वारा एमएसपी को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है उसकी भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 17 दिन से आमरण अनशन पर हैं, उनकी सेहत लगातार गिर रही है। भाजपा सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए। उनकी मांगों का समाधान कर तुरंत जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाना चाहिए। विक्रम कसाना ने कहा कि किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे, वे सरकार को उसका किया वादा याद दिला रहे हैं। किसान चाहते है कि उन्हें एमएसपी की गारंटी मिले और ये मांग पूरी तरह जायज है। किसानो को दिल्ली जाने से रोकना भाजपा का प्रजातंत्र विरोधी कदम है। किसानो की आवाज को दबाने की बजाय सरकार को बातचीत कर समाधान निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानो को बिजाई के समय डीएपी, सिंचाई के समय यूरिया और कटाई के समय एमएसपी देने में हमेशा नाकाम साबित हुई है। यही वजह है कि बार-बार अपनी मांगों को लेकर किसानों को आंदोलन करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments