Haryana News-सरस्वती नदी के किनारों को पक्का करने के लिए सरकार ने दी हरी झंडी : सुभाष सुधा
कुरुक्षेत्र, 18 मार्च (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरस्वती नदी के किनारों को पक्का करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। इस प्रोजैक्ट को अंतिम अनुमति के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास भेजा गया है और जैसे ही मुख्यमंत्री अपनी मोहर लगा देंगे तो इस प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने मंगलवार को सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि खेडी मारकंडा, पिपली व दीदारनगर सहित अन्य क्षेत्रों को बरसात के सीजन के दौरान सरस्वती नदी के ओवर फ्लो होने से बाढ़ का खतरा बना रहता था। इस बरसाती नहर को खेडी मारकंडा, दीदार नगर व अन्य क्षेत्रों के लोग झेल भी चुके हैं। इस सरस्वती नदी के किनारे हजारों लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सिंचाई विभाग द्वारा सरस्वती नदी के किनारों को पक्का करने के प्रस्ताव को लगभग फाइनल कर दिया है।