Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: गौरव गौतम बोले- युवाओं के लिए खोले रोजगार और कौशल विकास के नए रास्ते

Haryana News:  हरियाणा के खेल तथा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दोहराया कि भारत की असली ताकत उसका युवा वर्ग है और सरकार का लक्ष्य अधिकतम रोजगार अवसर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News:  हरियाणा के खेल तथा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दोहराया कि भारत की असली ताकत उसका युवा वर्ग है और सरकार का लक्ष्य अधिकतम रोजगार अवसर सृजित करना है। कौशल विकास और उद्यमिता को इसके केंद्र में रखा गया है। इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने भी युवाओं के लिए विशेष योजनाओं और कार्यक्रमों को गति दी है।

उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने पर प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। राज्य में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव, रोजगार मेले और अप्रेंटिसशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि उद्योगों और युवाओं के बीच सीधा संवाद बन सके। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना जैसी पहल से वित्तीय और प्रशिक्षण सहयोग दिया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा को कौशलयुक्त जनशक्ति का हब बनाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल युवाओं को रोजगार देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे उद्योगों में योगदान दें और खुद के उद्यम खड़े करें। कौशल विकास के क्षेत्र में हरियाणा बेहतरीन परिणाम दिखा रहा है और युवा सक्रिय रूप से इसमें भाग ले रहे हैं।

नए क्षेत्रों में प्रशिक्षण और महिलाओं की भागीदारी

हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार किया है। खास ध्यान आईटी, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर दिया जा रहा है। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, ताकि वे भी तकनीकी और उद्यमिता क्षेत्रों में कदम बढ़ा सकें।

आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर हरियाणा

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और कौशल आधारित विकास के आह्वान के साथ तालमेल रखते हुए हरियाणा ने खुद को युवाओं के सशक्तिकरण का मॉडल राज्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। भाजपा सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर इच्छुक युवा को विकास और रोजगार का अवसर मिलेगा, जिससे हरियाणा आने वाले वर्षों में भारत की कुशल कार्यबल का मजबूत आधार बनेगा।

Advertisement
×