Haryana News : गीजर से गैस रिसाव ने ली 15 वर्षीय छात्र की जान, मां गई थी स्कूल...लौटी तो बाथरूम की बंद मिली कुंडी
रेवाड़ी हप्र
नहाने के लिए बाथरूम गए एक 15 वर्षीय छात्र की गीजर से गैस रिसाव होने पर दम घुटने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, छात्र घर पर अकेला था। उसकी टीचर मां स्कूल गई हुई थी। जब वह लौटी तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।
बाथरूम को अंदर से कर लिया था बंद
गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्पलायज कॉलोनी में एक महिला पति से तलाक के बाद अपने 15 वर्षीय बेटे यथार्थ के साथ रहती थी। मां नगर के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वह अपने बेटे को घर पर छोड़कर स्कूल चली गई थी। बीती शाम को यथार्थ नहाने के लिए बाथरूम में गया और पानी गर्म करने के लिए गैस गीजर को चालू कर दिया। बाथरूम को उसने अंदर से बंद कर लिया था।
आक्सीजन की कमी के चलते गीजर से हुए गैस रिसाव के कारण उसका दम घुटने लगा। वह बेहोश होकर बाथरूम में पड़ा रहा। मां शाम को जब स्कूल से लौटी तो उसने देखा कि बाथरूम अंदर से बंद है और यथार्थ भी घर पर नहीं है। उसने चिल्लाकर यथार्थ को आवाज लगाई, लेकिन बाथरूम से कोई जवाब नहीं आया। तत्पश्चात घबराई हुई मां ने पड़ोसियों को एकत्रित कर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और बेसुध हालत में पड़े यथार्थ को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की असामयिक मौत से मां टूट गई
वह 10वीं कक्षा का छात्र था। सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को माहौल में छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे की असामयिक मौत से मां टूट गई है। उसका एकमात्र वहीं सहारा था।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यथार्थ की मौत गैस रिसाव के कारण हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। डाक्टरों का कहना है कि गैस गीजर से जो फ्लेम (आग) जलती है, उससे बाथरूम की आक्सीजन धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। बाथरूत में नहाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। गीजर को बाथरूम से बाहर लगाएं या बाथरूम में वेंटिलेशन का प्रबंध होना चाहिए।