Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: हरियाणा कौशल रोजगार विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पकड़ा गया आरोपी

Haryana News: शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में ठगी का मामला दर्ज किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 10 मार्च (हप्र)

Haryana News: हरियाणा कौशल रोजगार विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 65 हजार रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर थाना सिरसा पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Advertisement

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश कुमार उर्फ लवली पुत्र प्रेम दास, निवासी गांव अहमदपुर, जिला सिरसा के रूप में हुई है।

इस तरह दिया ठगी को अंजाम

पीड़ित राहुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गांव धमोरा थैड़ी, तहसील रानियां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि करीब दो महीने पहले उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर कार्यरत अधिकारी बताया और कहा कि उसकी बड़े अधिकारियों से अच्छी पहचान है। उसने राहुल कुमार को हरियाणा कौशल रोजगार विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।

आरोपी के झांसे में आकर राहुल कुमार ने 65 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी उसे लगातार नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में ठगी का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और आरोपी सतीश कुमार उर्फ लवली को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर 10 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य साथी का भी नाम उजागर किया है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बाकी ठगी की रकम बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी को भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Advertisement
×