Haryana News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले - बाढ़ पीड़ितों की मदद करे सरकार, तुरंत राहत कार्य शुरू करे
कहा - आधे से ज्यादा जिले डूबे, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है
Haryana News : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के आधे से ज्यादा जिले जलमग्न हो चुके हैं और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में सरकार को तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने मानसून से पहले ही सरकार को आगाह किया था और बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी थी। लेकिन सत्ता के नशे में चूर बीजेपी ने कोई कदम नहीं उठाया। नतीजा यह है कि आज जनता खेती, मकानों और दुकानों के नुकसान की मार झेल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल पहले आई बाढ़ के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। कांग्रेस ने नालों, नहरों और सीवरेज की सफाई की मांग बार-बार उठाई, लेकिन उस पर भी ध्यान नहीं दिया गया। इसी वजह से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत, सिरसा से लेकर पलवल और फरीदाबाद तक के लोग जलभराव और बाढ़ की मार झेल रहे हैं।
हुड्डा ने गुरुग्राम की स्थिति पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाया था, बीजेपी ने उसे ‘समंदर’ बना दिया। शहर की सड़कों पर तालाब जैसे हालात हैं और लोग घंटों लंबे जाम में फंसे हुए हैं। हुड्डा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत सामग्री पहुंचाई जाए। जल निकासी के लिए वाटर पंप, मोटर और जनरेटर की व्यवस्था की जाए। प्रभावित लोगों को खाने-पीने का सामान व सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की सुविधा मिले। फसल, घर और दुकानों में हुए नुकसान का तुरंत मुआवजा दिया जाए।
जनता भुगत रही है बीजेपी की नाकामी
हुड्डा ने कहा कि अमृत योजना, सफाई और सीवरेज कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की वजह से गांव से लेकर शहर तक जलभराव की स्थिति है। सरकार जनता की मदद करने की बजाय समस्या से आंखें मूंदे बैठी है। अब वक्त है कि सरकार सक्रिय होकर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करे।