ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सुहाग की मां का निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

झज्जर, 31 मार्च (हप्र) Haryana News: झज्जर के गांव बिसाहन के रहने वाले और पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की मां का निधन हो गया है। वे 96 साल की थीं और कई दिनों से बीमार चल रही थीं।...
Advertisement

झज्जर, 31 मार्च (हप्र)

Haryana News: झज्जर के गांव बिसाहन के रहने वाले और पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की मां का निधन हो गया है। वे 96 साल की थीं और कई दिनों से बीमार चल रही थीं। परिवार इन दिनों इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Advertisement

गांव बिसाहन में ही सोमवार (31 मार्च) को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुबह ही पार्थिव शरीर को दिल्ली से गांव लाया गया था।

दलबीर सुहाग दिल्ली तो मां गांव में ही रहती थी

दलबीर सिंह सुहाग का जन्म हरियाणा के झज्जर में पड़ते गांव बिसाहन में हुआ था। उनकी शुरूआती पढ़ाई-लिखाई यहीं से हुई है। आर्मी में जाने के बाद और जनरल के पद तक पहुंचने के बाद दलबीर सिंह सुहाग दिल्ली में ही सेटल हो गए। उनकी मां इसरी देवी गांव वाले घर में ही रहती थीं।

बीमारी के चलते परिवार दिल्ली ले गया था

96 साल की हो चुकीं इसरी देवी पिछले कई दिन से बीमार चल रही थीं। इसके चलते बेटा दलबीर सिंह सुहाग उन्हें दिल्ली ले गए थे। दिल्ली के ही किसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Advertisement
Tags :
Former Army Chief Dalbir Suhagharyana newsHindi NewsJhajjar NewsSuhag's mother lost her lifeझज्जर समाचारपूर्व आर्मी चीफ दलबीर सुहागसुहाग को मातृशोकहरियाणा समाचारहिंदी समाचार