मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

haryana news : स्कूल वैन पर फायरिंग, ड्राइवर समेत 4 गंभीर

रानियां के गांव नगराना में पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्र ने की वारदात, गिरफ्तार
सिरसा में बुधवार को फायरिंग में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाते लोग। -हप्र
Advertisement

आनंद भार्गव/हप्र

सिरसा, 21 नवंबर

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन से पहले रानियां थाना क्षेत्र के गांव नगराना में आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र ने स्कूल वैन लेकर जा रहे चालक के साथ हाथापाई की और बाद में 8-10 राउंड फायर किए। घटना के समय स्कूल वैन में आठ बच्चे भी सवार थे। गोली लगने से स्कूल वैन के ड्राइवर के अलावा उसके भतीजे, पिता व भाई घायल हो गए। ड्राइवर की हालत गंभीर है और उसे अग्रोहा रेफर किया है। उधर, वारदात के बाद जब आरोपी कार में बैठकर भाग रहे थे, तो सिरसा में पूर्व विधायक गोपाल कांडा के आवास के सामने आरोपियों ने सीआईए स्टाफ की गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गांव नगराना के न्यू ऐरा स्कूल की वैन जिस पर गोलियां चलाई गई। -हप्र

जानकारी के मुताबिक, गांव नगराना के न्यू ऐरा स्कूल की वैन का चालक गुरजीत सिंह गांव से बच्चे को वैन में बैठाकर स्कूल जा रहा था। रास्ते में जब वह अपने भतीजे को बस में चढ़ा रहा था तो गांव के ही नाबालिग लड़का व उसके पिता सतनाम सिंह कार व ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर पहुंचे और ड्राइवर गुरजीत सिंह से हाथापाई करने लगे। गुरजीत सिंह वहां से जाने लगा तो पिता-पुत्र ने फायरिंग शुरू कर दी। गुरजीत सिंह को घायल देख जब उसका भतीजा मनप्रीत बीच में आया तो उसे भी गोली लगी, गुरजीत के पिता शेरा सिंह व भाई सुखदेव सिंह भी वहां आ गए और उन्हें भी छर्रे लगे। जिससे वे घायल हो गये। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया।

सीआईए स्टाफ की गाड़ी को मारी टक्कर

बताया गया है कि इस वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र कार लेकर सिरसा की तरफ आने लगे। रानियां रोड पर पूर्व विधायक गोपाल कांडा के आवास के पास दूसरी तरफ से आ रही सीआईए स्टॉफ की गाड़ी ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने अपनी कार पुलिस की गाड़ी से टकरा दी। उनकी कार गोपाल कांडा के आवास के पास लगी ग्रिल से टकराकर बंद हो गई। पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

Advertisement
Show comments