मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: डीएपी खाद से भरे ट्राले में लगी आग, केबिन पूरी तरह जला

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 13 नवंबर Haryana News: फतेहाबाद के भट्टू एरिया में डीएपी से भरे एक बड़े ट्राले में आग लग गई। आग लगने से ट्रॉले का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि मौके पर...
फतेहाबाद में जला हुआ ट्राले का केबिन। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 13 नवंबर

Haryana News: फतेहाबाद के भट्टू एरिया में डीएपी से भरे एक बड़े ट्राले में आग लग गई। आग लगने से ट्रॉले का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जिस कारण ट्राला और उसमें भरी डीएपी जलने से बच गई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार भट्टू कलां के कृभको सेंटर से डीएपी के बैग गांव कुकड़ांवाली के सेंटर पर बिक्री के लिए भेजे जाने थे। इसके लिए आज सुबह एक ट्रॉला बुलवाकर उसमें 600 बैग लोड किए गए।

ट्राला चालक गाड़ी लोड कर भट्टू से निकला और फतेहाबाद रोड पर गांव मेहुवाला के मोड़ पर पहुंचा तो अचानक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराया। जिस कारण ट्रॉले का टायर फट गया और धमाके के चलते ट्राले में आग लग गई।

टक्कर के कारण चालक को मामूली चोटें लगी। उसने तुरंत बाहर निकलकर आसपास के लोगों की सहायता ली। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग से कैबिन पूरी तरह जल गया, जबकि ट्रॉला का पिछला हिस्सा व डीएपी जलने से बच गई।

Advertisement
Tags :
DAP trolleyFatehabad newsFire in trolleyHaryana fire in trolleyharyana newsHindi Newsट्राले में आगडीएपी ट्रालाफतेहाबाद समाचारहरियाणा ट्राले में आगहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments