Haryana News : पिता बना हैवान... पहले बेटे-बेटी को खिलयाया नशीला पदार्थ, फिर बेरहमी से गला घोंटकर की हत्या
भिवानी के धनाना गांव में दिल दहला देने वाली वारदात
अजय मल्होत्रा/भिवानी, 8 जून (हप्र)
Haryana News : भिवानी के गांव धनाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता सुभाष पुत्र आजाद ने पहले अपने बेटे बसंत (17) और बेटी आरुषि (16) को कोई नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे वे अचेत हो गए। इसके बाद उसने दोनों का गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पुलिस को शक है कि मानसिक तनाव या अन्य पारिवारिक कारणों के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभाष को वहीं से हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में इस सनसनीखेज वारदात के बाद मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि एक पिता अपने ही बच्चों का कातिल कैसे बन सकता है।

