मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : फतेहाबाद पुलिस ने 20 करोड़ की हेरोइन की बरामद, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Haryana News : फतेहाबाद पुलिस ने 20 करोड़ की हेरोइन की बरामद, एक नशा तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद, 18 मार्च।

Advertisement

Haryana News : जिला पुलिस ने पंजाब के एक व्यक्ति से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की। सीआईए टोहाना पुलिस ने 4 किलो, 5 ग्राम हेरोइन जब्त की। इसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगसीर उर्फ जग्गा पुत्र जंगीर सिंह वासी छाजली हाल किरायेदार बखोरा कलां जिला संगरूर पंजाब के रूप मे हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला अंकित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि सीआईए टोहाना इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम गश्त पर थी। पुलिस इंदिरा कॉलोनी टोहाना के पास पहुंची। उनको एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया तो शक के आधार पर उससे पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम जगसीर बताया। मौके पर डयूटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा आरोपी व उसके पीठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल हुई। 17 मार्च को टोहाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा था, जिनसे 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। वे हेरोइन पंजाब के गांव छाजली के जगसीर से लेकर आए हैं।

आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा की उम्र करीब 27 साल है, जो ड्राइवरी का काम करता था। अभी कुछ समय से नशीले पदार्थ हेरोइन की तस्करी के कार्य मे शामिल हुआ है। आरोपी के नेटवर्क बारे पता करके नशा तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। एसपी ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस लगातार करीब 15 दिनों से नशा तस्करों के मंसूबों पर आघात पहुचा रही है। इन 15 दिनों के अंदर फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करी करने वाले के विरुध 9 अभियोग अंकित किए हैं, जिनमें 4 वाणिज्य मात्रा के है। इन 9 अभियोग में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

चार वाणिज्य अभियोगों में 21 किलो 496 ग्राम गांजा, 1080 नशीली गोलियां, 4 किलो 270 हेरोइन बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त 5 अभियोगों मे 305 ग्राम अफीम 22 किलो 240 ग्राम चूरा पोस्त, 182 पौधे चूरा पोस्त व 10.50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ दो पिट एनडीपीएस एक्ट के केस तैयार किए गए हैं। वर्ष 2025 मे नशीला पदार्थ के 33 अभियोग किए गए हैं, जिसमें 54 आरोपियों की गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Advertisement
Tags :
CIA Tohana PoliceDainik Tribune newsFatehabad CrimeFatehabad newsFatehabad PoliceHaryana CrimeHeroinHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments