मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में विदाई समारोह, खुशबू मिस व अभय मिस्टर फेयरवेल बने

Haryana News: स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक दी गई विदाई
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, सोनीपत/चंडीगढ़, 4 फरवरी

Haryana News: पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन कर उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह में जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

Advertisement

समारोह में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग खिताबों से नवाजा गया। इस दौरान अभय को मिस्टर फेयरवेल व खुशबू को मिस फेयरवेल चुन लिया गया। साथ ही नकुल को मिस्टर हैंडसम, स्नेहा को मिस चार्मिंग, नितिन को मिस्टर टैलेंटेड व इशिका को मिस टैलंटेड के खिताब से नवाजा गया।

इससे पहले पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार, स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया व उप प्रधानाचार्य वरुण ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: Great Queen in India : भारत की इकलौती बेगम जो भोपाल को बनाना चाहती थीं यूरोप, सैफ अली खान से गहरा संबंध

इस अवसर पर पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है। जीवन के इस पड़ाव पर वह जो भी सीखता, समझता है अथवा जिन नैतिक गुणों को अपनाता है वही उसके व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग के संस्थापक एंडरसन Adani Group की रिपोर्ट पर अडिग, बोले- दबाव में नहीं समेट रहे कारोबार

प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गीत -संगीत की धुनों पर एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए इंट्रो राउंड, टैलेंटेड राउंड, क्यू राउंड के साथ सवाल-जवाब का राउंड भी आयोजित किया गया। जिसके आधार पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न खिताबों से नवाजा गया।

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने प्रिय शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने भी आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPurna Murthy Global SchoolSonipat Newsपूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूलसोनीपत समाचारहिंदी समाचार