Haryana News: कैथल में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, गाड़ी से वर्दी व फर्जी आईकार्ड बरामद
Haryana News: कैथल की चौकी महमुदपुर पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करने वाले एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी महमुदपुर के हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह की टीम समाना–चीका रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि गांव थेह बनेहड़ा जिला कैथल निवासी विजय कुमार अपने आप को कुरुक्षेत्र पुलिस का साइबर सैल कर्मी बताकर लोगों को गुमराह करता है और आज अपनी कार में सवार होकर पंजाब की ओर जाने वाला है।
सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी एसआई बलराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महमुदपुर बस अड्डा के पास नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद जैसे ही एक आल्टो कार मौके पर आई, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी मोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी उस समय हरियाणा पुलिस की लोगो लगी टी-शर्ट पहने हुए था।
पूछताछ में आरोपी की पहचान विजय कुमार निवासी थेह बनेहड़ा के रूप में हुई। उसने झूठा दावा किया कि वह कुरुक्षेत्र साइबर सैल में तैनात है। सत्यापन करने पर पता चला कि ऐसा कोई कर्मचारी पुलिस विभाग में नहीं है। तलाशी के दौरान आरोपी की कार से पुलिस वर्दी, बेल्ट, जूते, कैप, फर्जी पुलिस आईकार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शातिर किस्म का है, जो कई स्थानों पर पुलिसकर्मी बनकर घूमता और लोगों को गुमराह करता रहा है। अदालत से पुलिस रिमांड लेकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी।