Haryana News : झूठी शिकायत कर वसूली करने वालों ने SHO को बनाया निशाना, उल्टा पड़ा दांव
जसमेर मलिक/हप्र/जींद, 1 फरवरी
Haryana News : जींद की एक महिला को झूठी शिकायत कर वसूली का खेल इतना भा गया कि इस बार उसने जींद सदर थाना एसएचओ को ही कुछ लोगों के साथ मिलकर वसूली के लिए निशाना बनाया। यह अलग बात है कि महिला और उसके साथियों का दांव उल्टा पड़ गया। अब महिला और उसके दो साथी पुलिस की हिरासत में हैं।
इस बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए जींद के एसपी राजेश कुमार ने शनिवार को बुलाए पत्रकार सम्मेलन में बताया कि जींद सदर थाना एसएचओ सुनील कुमार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए जींद के एसपी कार्यालय से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक डाक और ईमेल के जरिए शिकायतें भेजी गई। जिस तरह के आरोप शिकायतों में लगाए गए थे, उन्हें देखते हुए मामले की जांच नरवाना के डीएसपी गौरव भाटिया को सौंपी गई।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तब यह बात सामने आई कि डाक के जरिए पुलिस के उच्च अधिकारियों और हरियाणा महिला आयोग को जो शिकायत भेजी गई, वह जींद की स्कीम नंबर 19 स्थित मुख्य डाकघर से पोस्ट की गई थी। यह डाक पोस्ट करने के लिए दो युवक आते थे। पुलिस ने डाकघर के कर्मचारियों की मदद से इन युवकों का पता लगाया। इन युवकों को काबू किया गया, जिनमें एक कैथल का राजकुमार उर्फ राजू और दूसरा जींद के पड़ाना गांव का नीरज है। दोनों को काबू कर उनसे पूछताछ की गई तो इसमें जींद की एक महिला का नाम सामने आया।
इस महिला को 2 लाख रुपए की राशि जींद के बिजेंद्र नामक व्यक्ति ने एसएचओ सदर जींद सुनील कुमार के खिलाफ झूठी शिकायत करवाने के लिए दी थी। इसके पीछे दो मकसद थे। पहला एसएचओ सुनील कुमार पर सदर थाना जींद में बिजेंद्र के खिलाफ दर्ज मामले में अपनी मदद करवाना और दूसरे सुनील कुमार से अवैध वसूली का था। शिकायत में एसएचओ पर जो आरोप लगाए गए थे। वह पूरी तरह से निराधार निकले। शिवानी नमक जिस महिला के नाम से शिकायत की गई थी, उस नाम की कोई महिला मिली ही नहीं। शिकायत जींद की सपना नामक महिला ने की थी, जिसके घर पर आरोपी बिजेंद्र और दूसरे लोगों की कई बार बैठक हुई। उसके घर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
एसएचओ की शिकायत पर महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार, 2 की तलाश
झूठी शिकायत कर पैसे वसूलने वाले इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में जींद की सपना नाम की महिला, कैथल का राजकुमार उर्फ राजू तथा जींद के पड़ाना गांव का नीरज शामिल हैं। यह कार्रवाई एसएचओ सुनील कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर पर हुई है। सपना को 2 लाख रुपए की राशि आरोपी बिजेंद्र ने दी थी, जिसके खिलाफ सदर थाना जींद में मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि बिजेंद्र ने सदर थाना जींद में अमरहेडी गांव की जमीन को लेकर कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई हुई है। इसमें एसएचओ सुनील कुमार से बिजेंद्र मदद चाहता था। मदद नहीं मिली, तो उसने सपना नामक महिला का सहारा लेकर इस तरह की झूठी शिकायत करवाई। इस गिरोह के दो और लोगों की तलाश पुलिस को है। सपना से 20 हजार रुपए की राशि बरामद भी की गई है।
2 साल पहले दर्द करवाई शिकायत में लाखों की वसूली
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सपना नामक जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसने साल 2023 में भी महिला थाना में एफआईआर नंबर 14 दर्ज करवाई थी। बाद में जांच में यह एफआईआर झूठी मिली थी। इस मामले में लाखों रुपए की वसूली की गई। पंजाब के मुक्तसर और हरियाणा के कैथल में भी सपना ने अतीत में इसी तरह एफआईआर दर्ज करवाई हैं। इन दोनों एफआईआर के बारे में संबंधित थानों से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी राजेश कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस को एक वीडियो भी मिली है, जिसमें महिला ने 50 लाख रुपए लिए। सपना ने अब तक तीन एफआईआर और दो शिकायत दर्ज करवाई हैं।
अमरहेडी गांव में करोड़ों की जमीन को लेकर पिछले साल दर्ज हुई क्रॉस एफआईआर
जींद सदर थाना के तहत आने वाले अमरहेड़ी गांव में करोड़ों रुपए की कृषि योग्य जमीन के विवाद में क्रास एफआईआर दर्ज हुई थी। इनमें एक एफआईआर बिजेंद्र ने दर्ज करवाई थी, तो दूसरी बिजेंद्र के खिलाफ दर्ज हुई थी।