मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: नरवाना में मेडिकल स्टोर पर ड्रग कंट्रोल विभाग की दबिश, स्टोर सील

नरवाना, 10 मई (नरेन्द्र जेठी/निस) Haryana News: नरवाना में ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान टीम ने एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा। दुकान...
मेडिकल स्टोर सील करती टीम। निस
Advertisement

नरवाना, 10 मई (नरेन्द्र जेठी/निस)

Haryana News: नरवाना में ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान टीम ने एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Advertisement

दुकान से पिछले साल जून में दवाइयों का सैंपल लिया गया था, जो जांच में फेल पाया गया है , ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर (DCO) जींद गीता गोयल और करनाल से डीसीओ विकास राठी अपनी टीम एवं पुलिस बल के साथ नरवाना में धौला कुआं के पास स्थित अंकित मेडिकोज पर रेड की। यहां पर टीम ने दवाओं संबंधी रिकार्ड मांगा।

डीसीओ गीता गोयल ने बताया कि जींद से ही डीसीओ रूबी शर्मा द्वारा अंकित मेडिकोज से एक दवाई का सैंपल भरा गया था। सरकारी लैब में जांच के लिए सैंपल भेजा तो रिपोर्ट में सैंपल फेल मिला। इसके बाद अंकित मेडिकोज संचालक से कहा गया था कि वह इस दवाई से संबंधित अपना पक्का बिल पेश कर दे, लेकिन वह आज तक भी अपना पक्का बिल पेश नहीं कर सका था। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है।

फार्मासिस्ट को भी हिदायत दी गई है कि वह दवाई से संबंधित बिल पेश करता है तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन तब तक दुकान सील ही रहेगी। डीसीओ जींद गीता गोयल और करनाल से डीसीओ विकास राठी ने कैमिस्टों एवं सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से भी अपील की है कि कोई भी दुकानदार बिना पक्के बिल के न तो किसी भी प्रकार की दवाई ले और ना किसी को दें।

इस तरह से दवाइयों को लेना और देना नियमों के खिलाफ है। अगर विभाग की रेड में इस तरह का मामला मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। गीता गोयल ने बताया कि अंकित मेडिकोज में दवाई का सैंपल फेल मिला था और जिस कंपनी वह दवा था, उसके अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की दवा नहीं है। यह दवा नकली थी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsmedical store sealedNarwana Newsनरवाना समाचारमेडिकल स्टोर सीलहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments