Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: हरियाणा के दो मेडिकल कॉलेजों में होगी डॉक्टरों की भर्ती

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 15 मई Haryana News:  हरियाणा सरकार ने नूंह के नल्हड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा महेंद्रगढ़ के कोरियावास स्थित महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती करने का निर्णय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 15 मई

Haryana News:  हरियाणा सरकार ने नूंह के नल्हड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा महेंद्रगढ़ के कोरियावास स्थित महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। दोनों ही कॉलेजों में डॉक्टरों की सीधी भर्ती के लिए 8 से 10 मई तक इंटरव्यू लिए जाएंगे। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया चिकित्सा महाविद्यालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने, चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने तथा आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपैडिक्स, एनेस्थीसिया, चर्म एवं यौन रोग, पैथोलॉजी, एनाटॉमी आदि शाखाओं में की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह चयन प्रोविजनल है तथा अभ्यर्थियों का अंतिम चयन मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही मान्य होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा सभी जिलों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह नियुक्ति प्रक्रिया इस दिशा में एक सशक्त एवं सार्थक प्रयास है, जिससे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।

Advertisement
×