मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News दादरी में विशेष समुदाय के युवक से हिंदू युवती की शादी पर विवाद, गांव में तैनात पुलिस बल

प्रदीप साहू/हमारे प्रतिनिधि चरखी दादरी, 8 जुलाई दादरी जिले के गांव महराणा में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा गांव की हिंदू समाज की लड़की से कोर्ट मैरिज करने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस शादी की खबर फैलते...
Advertisement

प्रदीप साहू/हमारे प्रतिनिधि

चरखी दादरी, 8 जुलाई

Advertisement

दादरी जिले के गांव महराणा में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा गांव की हिंदू समाज की लड़की से कोर्ट मैरिज करने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस शादी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

जानकारी के अनुसार, शादी की सूचना रात को जैसे ही गांव में फैली, कुछ युवकों ने विशेष समुदाय की दुकानों को बंद करवा दिया। इसके बाद गांव के मौजिज लोगों और तीन आस-पास के गांवों के सरपंचों ने मिलकर एक पंचायत बुलाई। साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया गया है कि शादी करने वाला जोड़ा भी पुलिस थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में बातचीत का दौर चला। पुलिस और पंचायत के वरिष्ठ सदस्य फिलहाल आपसी सुलह का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, गांव में शांति बनी हुई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि पर सख्ती से कार्रवाई की बात कह रहा है।

Advertisement
Tags :
#CommunalHarmony#HaryanaNews#PoliceAction#SocialTension#अंतरधार्मिक_शादी#कोर्ट_मैरिज#ग्राम_विवाददादरी
Show comments