Haryana News: चरखी दादरी में शादी के 2 साल बाद दंपत्ति में विवाद, पति ने पत्नी की हत्या की
चरखी दादरी, 22 अप्रैल (हप्र)
Haryana News: शहर के कबीर बस्ती क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
मृतका की करीब दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और इसी घरेलू क्लेश के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने शव को दादरी सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।