मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : गांव मुकारबपुर में गंदे पानी से फैली बीमारी, एक व्यक्ति की मौत, दर्जनों बीमार

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने लिए पानी के सैंपल , पार्षद से ग्रामीणों ने जताई नाखुशी
जगाधरी क्षेत्र के गांव मुकारबपुर खड़े ग्रामीण
Advertisement

Haryana News : जगाधरी क्षेत्र के मुकारबपुर गांव में पीने के पानी से फैली बीमारी एक की मौत हो गई व करीब 20 लोगों को उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नाराज़ ग्रामीणों ने स्थानीय पार्षद को खरी खोटी सुनाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने पीने के पानी के सैंपल लिए।

ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15-20 दिन से अचानक से लोगों की तबीयत खराब हो रही है। सभी मरीजों को उल्टी,दस्त और बुखार जैसी समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि करीब 42 साल के जसवंत की दो दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गई। रविवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Advertisement

इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है स्थानीय पार्षद जयंत चौधरी के गांव में पहुंचने पर गांव के लोगों ने पार्षद को खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिन से पानी का रंग बदल गया है। जल घर के पाइप लाइन में कोई खराबी है जिसकी वजह से घरों में पीने वाला पानी गंदा आ रहा है। मृतक के भाई संजीव ने बताया कि मेरे भाई की मौत हो गई है ।पिता और भाभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इलाज कराने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है।

दूसरे मरीज के परिजनों ने बताया कि मेरे पिता ने घर जाकर बोतल से पानी पीया तभी से उसे उल्टी, दस्त लग गए। हमने तीन अस्पताल बदल दिए हैं ,लेकिन उन्हें अभी तक आराम नहीं लग रहा है ।उनकी हालत काफी गंभीर है। घटना की सूचना के बाद पब्लिक हेल्थ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी का सैंपल ले लिया है।

मृतक जसवंत सिंह का अंतिम संस्कार करते ग्रामीण

स्थानीय पार्षद जयंत चौधरी ने कहा मेरे पास आज फोन आया था कि एक व्यक्ति की मुकारबपुर गांव में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीने की पानी की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है और बहुत से लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई है। फिलहाल स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए हमने पानी के टैंकर की व्यवस्था की है और लोगों से अपील की है कि घर में आने वाले पानी को उबालकर पिए। इस घटना के बाद एक तरफ ग्रामीणों में आक्रोश है तो दूसरी तरफ वह घबराए हुए भी हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsdiarrheadirty drinking waterdirty water causes diseasesfeverHaryana Khabarharyana newsJagadhrilatest newsvomitingदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार