मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: खेल नर्सरियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विभाग ने बनाई नई योजना

Haryana News: प्रदेश की खेल नर्सरियों में भी लगेगी बायो-मैट्रिक हाजिरी, कोच के मानदेय में इजाफा, जूनियर को 25 तो सीनियर कोच को मिलेंगे 30 हजार
खेल मंत्री गौरव गौतम।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू, चंडीगढ़, 21 मई

Haryana News: हरियाणा में चल रही खेल नर्सरियाें में अब किसी तरह की गड़बड़ नहीं हो सकेगी। नर्सरियों में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच की बॉयो-मैट्रिक हाजिरी लगेगी। खेल विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। विभाग की ओर से इस संदर्भ में विभिन्न कंपनियों ने बातचीत शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर, सरकार ने इन नर्सरियों के कोच के मानदेय व खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

अभी तक प्रदेश में 1500 खेल नर्सरियां स्थापित की जाती थी। इनमें से 500 नर्सरी सरकारी और 1000 प्राइवेट संस्थानों में स्थापित होंगी। इस साल सरकार ने नर्सरियों की संख्या बढ़ाकर 2000 करने का निर्णय लिया है। नर्सरियों के लिए मांगे गए आवेदन की प्रक्रिया भी खत्म हो चुकी है। सरकारी सेक्टर के लिए अधिकांश नर्सरियों की अलॉटमेंट हो चुकी है, लेकिन प्राइवेट सेक्टर की नर्सरियों को लेकर अभी लेटलतीफी हो रही है। ऐसे में विभाग ने प्राइवेट लोगों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है।

नर्सरियां में हर साल 37 हजार से अधिक खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग दी जाती है। खेल मंत्री गौरव गौतक के पास कई जगहों से खेल नर्सरियों में गड़बड़ होने की शिकायतें आ रही थीं। अधिकांश शिकायतें इस बात को लेकर थी कि नर्सरियों में खिलाड़ियों की जितनी संख्या दर्ज की गई है, उतने खिलाड़ी नहीं हैं। या फिर नर्सरियों में खिलाड़ी कम आते हैं। कई नर्सरियों में कोच के भी समय पर नहीं आने की शिकायतें आ रही थीं।

इन शिकायतों पर कड़ा नोटिस लेते हुए विभाग ने नर्सरियों में खिलाड़ियों व कोच की बॉयो-मैट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। जल्द ही सभी नर्सरियों में बॉयो-मैट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। बॉयो-मैट्रिक हाजिरी के बाद धांधली की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। इतना ही नहीं, अब विभाग ने सभी खेल नर्सरियों की परफोरमेंस रिपोर्ट भी तैयार करने का निर्णय लिया है। अच्छी रिपोर्ट वाली नर्सरियों को अगले साल परमिशन मिलने में आसानी रहेगी।

सीनियर कोच को मिलेंगे 30 हजार

हरियाणा सरकार खेल नर्सरियों में कार्यरत कोच के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इससे जुड़ी फाइल मंजूरी के अंतिम चरण में है। जूनियर कोच का मानेदय 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये मासिक किया जाएगा। वहीं सीनियर कोच को 25 हजार की बजाय 30 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ी

प्रदेश सरकार ने नर्सरियों में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी मंे भी इजाफा किया है। बढ़ी हुई दरें पहली अप्रैल से लागू की गई हैं। 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अब 1500 के बजाय 2000 रुपये मासिक डाइट मनी मिलेगी। वहीं 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों की डाइट मनी तीन हजार रुपये मासिक की है। पहले यह 2000 रुपये मासिक थी। वहीं आवासी अकादमियों के खिलाड़ियों को 200 की बजाय 500 रुपये रोजाना डाइट मनी देने का निर्णय सरकार ने लिया है।

खेल नर्सरियों की संख्या इसी साल 1500 से बढ़ाकर 2000 की जाएगी

खेल मंत्री गौरव गौतम का कहना है कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं दे रही है। खेल नर्सरियों की संख्या इसी साल 1500 से बढ़ाकर 2000 की जाएगी। इसे चरणबद्ध तरीके से अगले वर्षों में बढ़ाकर 4 हजार किया जाएगा। जूनियर व सीनियर कोच के मानेदय के साथ-साथ खिलाड़ियों की डाइट मनी में बढ़ोतरी की गई है। अलग-अलग खेलों की इन नर्सरियों का मकसद आेलंपिक, कॉमन वेल्थ व एशियन सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है।

Advertisement
Tags :
gaurav gautamharyana newsHaryana sports nurseryHaryana Sports PolicyHindi Newsगौरव गौतमहरियाणा खेल नर्सरीहरियाणा खेल नीतिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News

Show comments