Haryana News: कैशलेस मेडिकल सुविधा, कोरोना काल का DA भुगतान व पेंशन बढ़ोतरी की मांग तेज
Haryana News: रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने मांग की है कि हरियाणा में भी यू.टी. चंडीगढ़ की तर्ज पर 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर क्रमशः पेंशन में 10, 15 और 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू की जाए। साथ ही, पेंशन को टैक्स मुक्त किया जाए, कोरोना काल के 18 माह का रोका गया डीए तुरंत अदा किया जाए और सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मेडिकल भत्ता भी बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाए।
यह मांगें शनिवार को राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुई संघ की मासिक बैठक में पारित प्रस्तावों के माध्यम से रखी गईं। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुखवंत सिंह चीमा ने की, जिसमें बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी मौजूद रहे।
चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार का नया वित्त विधेयक-2025 रिटायर्ड कर्मचारियों को वेतन संशोधन के लाभ से वंचित करता है, जो अन्यायपूर्ण है। गुरतेज सिंह पीजीटी ने रेल किराए में पूर्व की तरह 50 प्रतिशत छूट बहाल करने की मांग की। सतीश कुमार व निर्मल सिंह सुंधा ने कम्प्यूटेशन की अवधि 15 से घटाकर 12 वर्ष करने, फैमिली पेंशन को एलटीसी सुविधा देने और वरिष्ठ नागरिकों को एसी बसों, रेल व हवाई यात्रा में रियायत बहाल करने की बात कही।
बैठक में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र प्रक्रिया की खामियों को दूर करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही, संघ का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय हुआ और दिवंगत सदस्यों व हादसों में मृत बच्चों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई।