मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : सकरोह गांव में सड़ी-गली अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में सनसनी

बदबू से हुआ खुलासा, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तोड़ा ताला
Advertisement

Haryana News : बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सकरोह में एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मौजी राम (80) पुत्र स्व. संत राम निवासी सकरोह, तहसील ढटवाल के रूप में हुई है। वह कई वर्षों से अपने घर में अकेला ही रह रहा था।

बताया जा रहा है कि मृतक का घर गांव के सुदूर कोने में स्थित है, जहां लोगों की आवाजाही बहुत कम होती है। पिछले दिनों गांव के एक व्यक्ति को जब मौजी राम के घर से बदबू आने लगी तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुई।

Advertisement

पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर मौजी राम का शव फर्श पर सड़ी-गली अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है ताकि मृत्यु के कारणों का सही पता लगाया जा सके।

डीएसपी लालमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सकरोह में एक बुजुर्ग का शव घर के अंदर बरामद हुआ है। इस संबंध में बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मृतक के दो बेटे थे, जिनमें से बड़ा बेटा कुछ समय पहले ही मृत्यु को प्राप्त हो चुका है, जबकि छोटा बेटा गांव में ही रहता था, परंतु फिलहाल वह भी लापता है। इस घटना से गांव में भय और शोक का माहौल बना हुआ है।

(कपिल बस्सी)

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments