मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: इंद्री में मिला युवती का शव, सिर पर चोट का निशान, जांच में जुटी पुलिस

इन्द्री-गढ़ी बीरबल मार्ग पर बुधवार सुबह गांव तुसंग, उमरपुर के निकट सड़क किनारे अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी राजीव , इन्द्री थाना प्रभारी विपिन्न कुमार सहित पुलिस अधिकारी...
Advertisement

इन्द्री-गढ़ी बीरबल मार्ग पर बुधवार सुबह गांव तुसंग, उमरपुर के निकट सड़क किनारे अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी राजीव , इन्द्री थाना प्रभारी विपिन्न कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए । फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास व अन्य थानों में इसकी जानकारी भेज दी है ताकि युवती की पहचान हो सके।

Advertisement

डीएसपी राजीव का कहना है कि इस मामले की गहनता जांच की जा रही है। युवती की उम्र लगभग 17-18 साल की है। युवती के सिर पर घाव है। चोट किस वजह से लगी है, मृत्यु कैसे हुई है ये जांच का विषय है।

युवती की पहचान नहीं हो पाई है। युवती ने लाल रंग की टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पैंट पहना हुआ है। शव को कब्जे में लेकर करनाल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
haryana news