Haryana News: 2.31 करोड़ रुपये की साइबर ठगी, गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
नरवाना, 16 जून (नरेन्द्र जेठी/निस)
Haryana News: हरियाणा पुलिस की साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। ऑनलाइन शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुशील कुमार निवासी सरना खेड़ी, जिला जींद के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशों पर की गई, जिनके नेतृत्व में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम
शिकायतकर्ता सुरेश कुमार, निवासी भगत सिंह चौक, नरवाना ने बताया कि उसे 10 अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति का मैसेज आया, जो खुद को रमेश बताकर बात कर रहा था। सुरेश ने उसे अपना पुराना मित्र समझा। उस व्यक्ति ने उसे एक शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा से जोड़ते हुए निवेश का लालच दिया।
अनूप मेहरा ने एक फर्जी APK फाइल (SW Ayubre) व्हाट्सएप पर भेजी, जिसे सुरेश ने मोबाइल में इंस्टॉल कर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर आदि डाल दिए। उसके बाद उसे ऐप पर लॉगिन ID और पासवर्ड मिल गया।
2.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
अनूप मेहरा के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने 16 अप्रैल से 9 मई के बीच 2 करोड़ 31 लाख रुपये अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से निवेश कर दिए। निवेश के बाद जब उसने पैसे और मुनाफा वापस मांगना चाहा तो उससे 1.61 करोड़ रुपये "मैनेजमेंट फीस" के तौर पर पहले जमा करने को कहा गया। जब उसने यह राशि देने से इनकार किया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है।
आठ आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में थाना साइबर क्राइम नरवाना ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान अब तक 20 मई को दो, 22 मई को तीन, 27 मई को एक और 28 मई को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर अब आरोपी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ जारी, जल्द और गिरफ्तारियां संभव
साइबर क्राइम थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।