Haryana News: जींद में अपराध बेलगाम, जिले में एक और हत्या, 8 दिन में हो चुके 6 मर्डर
जसमेर मलिक/हप्र, जींद
Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। शुक्रवार रात एक और हत्याकांड ने जिले को हिलाकर रख दिया। जलालपुर खुर्द गांव निवासी 42 वर्षीय बलजीत उर्फ बादल सैनी की निर्मम हत्या कर दी गई। यह पिछले 8 दिनों में जिले में हुई छठी हत्या है, जिससे आमजन और राजनीतिक प्रतिनिधि दोनों में भारी नाराजगी है।
बलजीत शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बाइक पर घर से निकला था। शनिवार सुबह उसका शव खेतों में खून से लथपथ हालत में मिला। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों का आरोप है कि बलजीत की हाल ही में जमीन की बिक्री हुई थी, जिससे उसके पास काफी पैसे थे। उन्होंने शक जताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने पैसों की लालच में हत्या की साजिश रची।
सीसीटीवी फुटेज में गांव का एक युवक शनिवार तड़के 2:07 बजे बलजीत की बाइक की लाइट बंद कर उसे ले जाता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही बलजीत का मोबाइल फोन भी गायब है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों का इरादा मोबाइल के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का था।
पुलिस कर रही जांच, परिजनों की मांग- जल्द हो गिरफ्तारी
फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। परिजनों और ग्रामीणों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
8 दिन में 6 मर्डर: प्रशासन पर उठे सवाल
जींद में हालात इस कदर बिगड़े हैं कि 8 दिनों में 6 हत्याएं हो चुकी हैं। जिले की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर न केवल आम जनता में रोष है, बल्कि कांग्रेस सांसद जयप्रकाश और खाप पंचायतों ने भी सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।