ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : अपराध बेकाबू, मानो सरकार नहीं माफिया चला रहा प्रदेश, हुड्डा बोले - हरियाली और खुशहाली वाले हरियाणा की अब गोली बनी पहचान

हुड्डा ने कहा - जब से बीजेपी सत्ता में आई है क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है
Advertisement

Haryana News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश में हरेक व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करता है। अपराध इस कद्र बेकाबू हो चुका है, मानो प्रदेश को सरकार ने माफिया जा रहे हों। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में जिस हरियाणा की पहचान खुशहाली और हरियाली थी, उसकी पहचान अब बदमाशी और गोली हो गई है।

शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट भी चीख-चीखकर यही गवाही देती है। एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। इस दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज 4-5 रेप हुए।

Advertisement

पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध की बात की जाए तो 1 साल के भीतर 16,743 केस सामने आए। यानी रोज 46 केस दर्ज हुए। 118.7 क्राइम रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में पहले नंबर पर है। 2014-15 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के सालाना मामले थे, जो आज बढ़कर लगभग दोगुना हो गए हैं। यानी इनमें 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में रोज 100 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती, फिरौती व अपहरण की वारदातें होती हैं।

उन्होंने कहा कि फिरौती, धमकी और बदमाशों का इतना खौफ है कि इस बार शराब के आधे ठोकों के लिए तो ठेकेदारों ने बोलियां तक नहीं लगाई। सरकार को 12 जिलों में 300 ठेकों के लिए ठेकेदार ही नहीं मिले। क्योंकि बदमाशों ने ठेकेदारों को सरेआम धमकियां दी थीं। यानी प्रदेश में आज वही हो रहा है, जो बदमाश चाहते हैं। हुड्डा ने कहा कि 2005 से पहले भी हरियाणा में यही स्थिति थी।

कांग्रेस सरकार ने आते ही बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गई थी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो। हमने सिर्फ ये बात कही ही नहीं थी, बल्कि इसे लागू भी करके दिखाया था। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से गैंगस्टर, माफिया और बदमाशों का पूरी तरह सफाया कर दिया था। इसलिए 10 साल तक प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज रहा और सुरक्षित माहौल के चलते कारोबारियों ने जमकर निवेश किया। इसीलिए हरियाणा रोजगार सृजन, निवेश और विकास के हरेक पैमाने पर देश का नंबर वन राज्य बना।

बीजेपी ने आते ही कानून व्यवस्था का बंटाधार कर डाला। यही वजह है कि आज कारोबारी एक-एक करके हरियाणा छोड़ रहे हैं और कोई निवेश करने को तैयार नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ दिनों की हेडलाइन भी पढ़कर सुनाई और बताया कि रोज अखबार अपराध की खबरों से भरे मिलते हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है।

Advertisement
Tags :
Bhupinder Singh HoodaCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार