ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: नेशनल हाईवे पर अनबैलेंस होकर गड्ढे में गिरी क्रेटा कार, बाल बाल बचे चार व्यक्ति

बदहाल पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे में गिरने से अनबैलेंस हुई क्रेटा कार रजबाहे में लटकी बाल बाल बचे चार व्यक्ति
Advertisement

छछरौली, 8 दिसंबर

Haryana News: जगाधरी पोंटा साहिब एनएच पर बदहाल सड़क के गहरे गड्ढे में गिरने से अनबैलेंस होकर एक क्रेटा कार सड़क किनारे रजबाहे में उतर गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी चारों व्यक्ति सुरक्षित बच गए।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, क्रेटा कार में सवार होकर बिलासपुर से पोंटा साहिब रिश्तेदारी में जा रहे चार व्यक्ति जिन में दो पुरुष व दो महिलाएं शामिल थी अचानक बोम्बे पुर के समीप कार के बेकाबू होकर रजबाहे में उतर जाने पर बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शी राशिद, सलीम आदि ने बताया कि सुबह के समय प्रताप नगर की ओर से काले रंग की क्रेटा कार पोंटा साहिब की ओर जा रही थी।

बोम्बे पुर के समीप सड़क में बने गहरे गड्डों के कारण तेज रफ्तार कार अचानक अनबैलेंस हो गई। कार चालक गाडी से नियंत्रण को बैठा और कार सड़क के साथ बह रहे राजबाहे में उतर गई। सौभाग्य से कार रजबाहे में गिरने से बच गई। पलटने से पूर्व कार ढलान पर जाकर अचानक बंद हो गई, जिससे कार में सवार सभी चारों व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए।

मशीन की मदद से कार को खींचकर निकल गया। राशिद, हाजी मेहरबान, इकबाल खान आदि ने बताया कि पांवटा रोड बुरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। बदहाल रोड से गुजरना मुश्किल बना हुआ है।

राशिद ने बताया कि क्षतिग्रस्त रोड के कारण आए दिन सडक दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। राशिद ने बताया कि शनिवार को भी टूटी सड़क के गड्ढे के कारण दो बाइक सवार टकरा गए। जिससे पोंटा साहिब निवासी सुरेंद्र राणा बुरी तरह घायल हो गया।

Advertisement
Tags :
Accident NewsCreta car accidentDaink Tribune Newsharyana accident newsharyana newsNational Highway