मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में मिला था शव

सड़क किनारे सूटकेस में मिला मयुवती का शव , पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं , विधायक बोले - एसआईटी करे मामले जांच
इसी सूटकेट में युवती का शव मिला।
Advertisement

रोहतक, 1 मार्च

Haryana News : कस्बा सांपला समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सड़क के किनारे सूटकेस में मिला शव एनएसयूआई की कार्यकर्ता थी, जोकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विशेष रूप से शामिल रही थी।

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने हत्या की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की है। पुलिस का कहना की युवती की पहचान हो गई है और उनके परिजनों को बुलाया गया है। पुलिस ने यह भी संदेह जताया है कि हो सकता है कि युवती के साथ रेप भी किया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार करीब बारह बजे लोगों ने सड़क किनारे एक सूटकेस को पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना सांपला पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोल कर देखा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। सूटकेस में करीब 20 साल की एक युवती का शव था।

पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद शव की पहचान कांग्रेस कार्यकता के रूप में हुई है। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का कहना है कि युवती कांग्रेस कार्यकता रही है और लोकसभा व विधानसभा में सक्रिय रही थी। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रही थी।

विधायक बीबी ने कहा कि हत्या की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का पता चल पाएगा। जांच के लिए तीन टीम गठित की है।

Advertisement
Tags :
Bharat Jodo YatraCongress workersDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDead body in suitcaseharyana newsHindi Newslatest newsRahul GandhiRohtak NewsSampla newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजरोहतक समाचारसांपला समाचारसूटकेश में शवहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments