Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : सीएम सैनी ने दिखाई हरी झंडीः हरियाणा की बेटियां लाल चौक की ओर, तिरंगे संग निकला साहस और एकता का कारवां

चंडीगढ़ से कश्मीर तक 100 से अधिक छात्राओं का नेतृत्व, महिला शक्ति और देशभक्ति का संगम,
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोत : डीपीआर हरियाणा
Advertisement

Haryana News : यह सिर्फ़ एक यात्रा नहीं, बल्कि हरियाणा की बेटियों का साहस, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता का जीता-जागता उदाहरण है। चंडीगढ़ से कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक तक पहुंचने के लिए 100 से अधिक छात्राएं मंगलवार को ‘तिरंगा यात्रा’ के रूप में रवाना हुईं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर से इस कारवां को हरी झंडी दी, जो पंजाब से होते हुए 18 अगस्त को लाल चौक पर एकता और भाईचारे का संदेश देगा।

मुख्यमंत्री ने इसे ‘महिला नेतृत्व और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक’ बताते हुए कहा कि जब बेटियां किसी अभियान की कमान संभालती हैं, तो उसमें संवेदनशीलता, दृढ़ता और सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारे संकल्प का सबूत है, और गर्व की बात है कि इसकी जानकारी देश को देने का नेतृत्व दो भारतीय बेटियों - विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने किया।

Advertisement

फोटो स्रोत : डीपीआर हरियाणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत एक नया भारत है। मजबूत, आत्मनिर्भर और तेज गति से आगे बढ़ता हुआ भारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भारत को नुकसान पहुंचाने की हिमाकत करेगा, उसे हमारे बहादुर सैनिक उचित जवाब देंगे। सैनी ने कहा कि तिरंगा हमारे दिलों में है। हमारे कार्यों में है और यह हमारा गौरव है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे पूर्वजों के बलिदान और देशभक्ति की अमूल्य विरासत है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी से राष्ट्रीय एकता के संकल्प को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘भारत माता’ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, मीडिया छात्र संघ के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×