Haryana News : बड़ागुढ़ा के कस्बा रोड़ी पहुंचे सीएम सैनी, शहीदी दिवस में शिरकत की
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सिरसा दौर पर रहेंगे। सीएम सैनी ने 9वें सिख गुरु एवं हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार शहीदी यात्रा में शिरकत की। रोड़ी ग्राम पंचायत ने सीएम से 9 मांगे रखी, जिन पर सीएम सैनी ने 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
इसके बाद सीएम सैनी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) पहुंचे जहां पर सभागार में गुरु तेग बहादुर सिंह के जीवन एवं दर्शन पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार शिरकत की। इस दौरान हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब के कुलपति प्रो. जगबीर सिंह वक्ता होंगे।
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष अग्निहोत्री गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन पर लिखी गई दो पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। शहीदी यात्रा 8 नवंबर से 16 नवंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए फतेहाबाद जिले के लिए रवाना होगी। इस यात्रा का समापन 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा।
सीएम नायब सैनी संबोधन में बोले कि गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की जमीन सरकार द्वारा गुरुद्वारा साहिब के नाम की गई। मलोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का शिलान्यास किया गया। इस यात्रा का आशीर्वाद हम सबको होगा प्राप्त, ऐसी मेरी कामना है।
रोड़ी ग्राम पंचायत ने यह मांगे रखी, जिन पर सीएम क्या बोले
रोड़ी को उप तहसील बनाने को लेकर सीएम ने कहा कि कमेटी को रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। रोड़ी खंडको ब्लाक दर्जा दिया जा जाने की मांग पर सीएम ने कहा कि कार्यालय से अवश्य प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बडागुढा ने पत्र लिखा है कि नॉर्म पूरे नहीं कर रहा है।
अनाज मंडी रोड़ी में यार्ड को अपग्रेड किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि नार्म पूरे करने पर अपग्रेड किया जाएगा। रोड़ी पीएचसी को सामुदायिक केंद्र में अपग्रेड किए जाने पर सीएम ने कहा कि सीएमओ से रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें पता चला है कि यहां 60 हजार आबादी है। सामुदायिक केंद्र के लिए एक लाख 20 हजार आबादी होना जरूरी है। क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर अभी नहीं हो सकता। नॉर्म पूरे करने पर अपग्रेड किया जाएगा।
इस दौरान रोड़ी में गरीब समुदाय के लिए कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग की गई, जिस पर सीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत के पास जमीन नहीं है। जमीन मिलने पर कम्युनिटी सेंटर का पैसा जारी किया जाएगा। गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज की व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बडागु के पास पंचायत भूमि नहीं है।
घग्गर में निपटारा नहीं किया जा सकता। इसलिए छोटे स्तर का एसटीपी लगेगा, जिससे पानी ट्रीट करके खेती में इस्तेमाल किया जाएगा रोड़ी की मूलभूत सुविधा के लिए ग्राम पंचायत ने 5 करोड़ रुपए की मांग रखी जिस पर सीएम ने कहा कि पंचायत के पास आय का जरिया नहीं है। पंचायत उप मंडल अधिकारी से कहा गया है। उन्होंने पंचायत को 5 करोड़ रुपए देने के लिए फिजिबिलिटी पूरी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, गुरुघर में लंगर हॉल का निर्माण किया जाएगा।
