मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : चाइनीज मांझे ने छीनी एक और जिंदगी, गर्दन कटने से युवक की मौत; वृंदावन दर्शन के लिए जा रहा था कपल

Haryana News : चाइनीज मांझे ने छीनी एक और जिंदगी, गर्दन कटने से युवक की मौत; वृंदावन दर्शन के लिए जा रहा था कपल
Advertisement

बलराम बंसल/निस

होडल, 26 मई।

Advertisement

Haryana News : चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के आदेश के बाद भी होडल प्रशासन इस तरफ कोई कदम नहीं उठा रहा है। नवविवाहिता के हाथों की अभी मंहदी भी नहीं सूखी थी कि बाइक सवार उसके पति की राष्ट्रीय राजमार्ग ड़बचिक होडल के सामने चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के फरैदा के रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि उनके पुत्र मोनू की शादी करीब 4 माह पहले पायल से हुई थी। मोनू फरीदाबाद के छायंसा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। रविवार को वह पत्नी पायल के साथ बाइक से बुलंदशहर से वृंदावन दर्शन के लिए जा रहा था। उसी दौरान होडल शहर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ड़बचिक के सामने अचानक बाइक चलाते समय मांझा उसके गले में अटक गया। इससे उसका गला कट गया और वह लहूलुहान हो गया।

मौके पर राहगीरों की मदद से उसे गंभीर हालत में पलवल नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मोनू पत्नी पायल को भी बाइक से सड़क पर गिरने से चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सोमवार दोपहर को मृतक मोनू के शव का जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टर्माटम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Chinese manjhaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsHodal AdministrationHodal Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार