Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: राजपुरा भैण उप अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों में अव्यवस्था, किसानों ने किया प्रदर्शन

Haryana News: बिजली दरों में बढ़ोतरी और गन्ना भुगतान की देरी पर भी जताया विरोध
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जुलाना क्षेत्र के राजपुरा भैण खरीद केंद्र पर शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए किसान। छाया-हप्र
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 4 अप्रैल

Haryana News:  जुलाना विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा भैण गांव स्थित उप अनाज मंडी खरीद केंद्र पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के आह्वान पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने मांगें जल्द पूरी न होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार ने बताया कि इस मंडी में आसपास के कई गांवों के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं, लेकिन एक अप्रैल से गेहूं खरीद की घोषणा होने के बावजूद अभी तक न तो मंडी की सफाई हुई है और न ही बारदाना (बोरियां) मंडी में पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही अनाज मंडी में फसल आने लगेगी, ऐसे में यदि दो दिन के भीतर सफाई और बारदाना की व्यवस्था नहीं की गई तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करेंगे और जींद के चारों तरफ से सड़कें जाम की जाएंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने खेतों के बिजली बिलों में जो बढ़ोतरी की है, उसे किसान यूनियन पूरी तरह खारिज करती है। "अगर सरकार ने यह बढ़ोतरी वापस नहीं ली तो किसान बिजली बिल भरना बंद कर देंगे।"

बीकेयू प्रवक्ता रामराजी ढुल ने कहा कि किसानों की एक प्रमुख मांग यह भी है कि सरकार जल्द से जल्द गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करे, क्योंकि किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान जयबीर, रामफल बाबा, प्रकाश, सतीश, रामेहर गुलकनी, बलबीर, बोकरा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। किसानों ने सरकार को चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

Advertisement
×