मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : नहर मे गिरी पानीपत डीसी कार्यालय के 2 कर्मचारियो की कार, एक को राहगीरो ने बचाया दूसरा लापता

नहर मे डूबे साहिल की तलाश मे जुटे गोताखोर
Advertisement

Haryana News : समालखा के गांव नारायणा व ढोढपूर के बीच शनिवार दोपहर को एक ट्रक को बचाते हुए एक आई-20 कार दिल्ली पैरलल नहर मे गिर गई। कार मे सवार दोनो दोस्त डीसी कार्यालय के कर्मचारी है जिनमे से एक को राहगीरो ने सुरक्षित निकाल लिया जबकि दूसरा नहर मे बह गया जिसकी तलाश की जा रही है।

समालखा पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को उनके पास एक नहर मे गिरने की सूचना मिली थी जिसमे दो युवक साहिल वासी बली व पवन निवासी बिंझोल सवार थे दोनो पानीपत डीसी कार्यालय मे कार्यरत है जिनमे से साहिल चपरासी तथा पवन लिफ्ट आपरेटर है।दोनो दोस्त दोपहर करीब एक बजे पानीपत से कार मे सवार होकर नहर की पटरी के रास्ते बली गांव जा रहे थे।

Advertisement

कार को साहिल चला रहा था अचानक उनकी कार के सामने आये एक आइसर ट्रक को बचाते हुए उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरी। कार के नहर मे गिरते ही वहा राहगीर एकत्रित हो गए। राहगीरो ने कार मे सवार पवन बिंझोल को तो बचा लिया लेकिन कार चालक साहिल अभी तक लापता है।

पुलिस ने हाइड्रा मशीन मंगवाई ओर नहर से कार को बाहर निकाला। जबकि नहर मे डूबे कार चालक साहिल की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए है। राहगीरो द्वारा नहर से बाहर निकाले गए पवन बिंझोल ने बताया कि दोनो दोस्त पानीपत मे शराब पीकर कार से बली गांव जा रहे थे।

कार नहर मे गिरने के बाद उन्होने शीशे उतार कर बाहर निकलने का प्रयास किया। उसे नही मालूम उसे किसने बाहर निकाला। लेकिन साहिल का अभी तक कोई सुराग नही लगा है। समाचार भेजे जाने तक गोताखोर साहिल की तलाश मे लगे हुए है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार