ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: फतेहाबाद के टोहाना में कार में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

गाड़ी को सर्विस करवाने के बाद हिसार लौट रहा था ड्राइवर
फतेहाबाद के टोहाना में हादसे में जली कार। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/ हप्र, फतेहाबाद, 28 नवंबर

Haryana News: जिले के टोहाना में बीती रात को एक कार में आग लग गई और कार में सवार चालक जिंदा जल गया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती चालक समेत कार जल चुकी थी। रात को पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए जांच पड़ताल करती रही, बृहस्पतिवार सुबह उसकी पहचान टोहाना के गांव हैदर वाला निवासी जसपाल के रूप में हुई।

Advertisement

आग लगने से आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक व्यक्ति सहित गाड़ी जल कर राख हो चुकी थी।

रात्रि 12 बजे के करीब टोहाना के नए बाईपास पर एक निसान गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आसपास कम कर रहे हैं किसानों ने बताया कि एकदम से गाड़ी में आग लगते और उसमें धमाका होते हुए उन्होंने सुना, जिसको देखकर वह चौंक गए। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

उन्हें लगा था कि अंदर शायद कोई नहीं है इसलिए उन्होंने आसपास झाड़ियां में व्यक्ति को ढूंढना चाहा, उन्हें लगा कि कहीं व्यक्ति बाहर निकल गया होगा। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था।

कार पर लगी नंबर प्लेट पर एच आर 23 के 4697 लिखा हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की तो यह कार टोहाना निवासी विजय गोयल की मिली। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया और उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदर वाला निवासी जसपाल था और वह उनकी कार का ड्राइवर था।

बताया जाता है कि जसपाल गाड़ी की सर्विस करवाकर हिसार से वापस लौट रहा था। कार में आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया।

मृतक जसपाल सिंह विवाहित था और उसकी तीन बेटियां व एक बेटा है। पता चला है कि वह कल गाड़ी को सर्विस आदि करवाने के लिए हिसार गया हुआ था और आधी रात को हिसार से वापस लौट रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया।

Advertisement
Tags :
Car caught fireCar fire in TohanaDriver burnt aliveFatehabad newsharyana newsHindi Newsकार में आग लगीटोहाना में कार में आगड्राइवर जिंदा जलाफतेहाबाद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार